जंगल में हर रोज सुबह होने पर
हिरण सोचता है की…….
मुझे शेर से ज़्यादा तेज भागना है!
नही तो शेर मुझे खा जाएगा !
और …
शेर हर सुबह उठ कर सोचता है की,
मुझे हिरण से तेज भागना है !
वरना में भूखा मार जाऊँगा !
आप शेर हो हिरण ,
उससे कोई मटलव नहीं है
अगर आप अच्छी जिंदगी जीना चाहते हो
तो हर रोज भागना पड़ेगा
“संघर्स के बिना कुछ नहीं मिलता है “
Advertisements
संघर्ष में दुगने उत्साह से कार्य करना लाभदायक है।
LikeLiked by 1 person